नसीराबाद। समीपवर्ती बाघसुरी ग्राम पंचायत भवन में बुधवार को आयोजित वित्तीय समावेशन कैंप में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक आश्रित को दो लाख रुपए की क्लेम राशि का चेक सुपुर्द किया गया।
बतादें कि असलम नामक व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थी था। एक हादसे में उसका निधन हो गया। ऐसे में उसके परिजनों को बीमा राशि का चेक सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर नसीराबाद एसडीम देवीलाल यादव, तहसीलदार ममता यादव, यूनियन बैंक शाखा प्रमुख मोहित चतुर्वेदी, मयूर मेहता, पंकज कुमार, संजय बागरी, प्रहलाद मीणा, सांवर लाल नायक, राजेश साहू, बैंक बीसी ललित किशोर शर्मा, सरपंच रेशमी देवी, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश व एडवोकेट गोवर्धन लाल गुर्जर उपस्थित रहे।
क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
यूनियन बैंक शाखा प्रमुख मोहित चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक सरकारी समर्थित जीवन बीमा योजना है जो 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी बचत बैंक खाताधारकों के लिए उपलब्ध है। यह योजना किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर प्रदान करती है। यह योजना एक वर्ष की अवधि वाली जीवन बीमा योजना है, जिसका हर साल मई माह में नवीकरण किया जा सकता है, तथा यह किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर प्रदान करती है। बैंक खाते से ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से वार्षिक प्रीमियम जमा कराया जा सकता है। इसका लाभ लेने के लिए दुर्घटना के 30 दिनों के भीतर अपना दावा प्रस्तुत करना होता है।