बुबानिया गांव में बालाजी महाराज का मेला धूमधाम से भरा

नसीराबाद। समीपवर्ती बुबानिया गांव में हर साल की तरह बालाजी महाराज का मेला बड़े धूमधाम से भरा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा। दिनभर बालाजी महाराज के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने नारियल चढाकर सुख समृद्धि की कामना की।

मेले के एक दिन पूर्व बालाजी महाराज के मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोपहर बाद मेला पूरे परवान पर चढ़ा। ग्रामीणों ने चाट पकौड़ी की दुकानों पर खूब चटकारे लिए तथा बच्चों व महिलाओं ने झूला चकरी के साथ ही पानी पूरी का लुत्फ उठाया।

अपराहन 4 बजे बाद कबड्डी के मुकाबले शुरू हुए। पहला महिला कबड्डी मैच बाघसुरी व बुबानिया के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में बाघसुरी की बालिकाओं ने मैच जीता। इसके बाद पुरुषों की टीम का भी मुकाबला हुआ।

मेला कमेटी के अध्यक्ष कलाराम ने बताया कबड्डी के मैच के दौरान प्रथम आने वाली टीम को 11000 और द्वितीय को 7000 रुपए का इनाम तथा बालाजी महाराज के झंडा लाने वाले ग्रामीणों को मिठाई देकर सम्मानित किया गया।