बारां। राजस्थान में बारां के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को शाहबाद रोड़ पर शीतला चौक में खड़ी दो कारों में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि आग से एक कार जलकर नष्ट हो गई, जबकि दूसरी को भी काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर नगर परिषद के सहायक अग्निश्मन अधिकारी रामसिंह मीणा मौके पर पहुंचे और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया है। पहले एक कार में आग लगी, जिससे वह पूरी तरह जल गयी। उसके पास में ही खड़ी दूसरी कार में आग लग गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।



