बरेली के मौलना तौकीर राजा के पुत्र की कार शाहजहांपुर में दुर्घटनाग्रस्त, कार में नशीले पदार्थ बरामद

0

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग 24 पर मंगलवार रात बरेली के मौलाना तौकीर राजा के पुत्र की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात बरेली निवासी मौलाना तौकीर राजा खान के बेटे फरमान राजा खान (30) निजी कार से बरेली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान इनकी कार जब तिलहर थाना क्षेत्र के कछियानी खेड़ा मंदिर के पास पहुंची तभी आगे जा रही रोडवेज बस में इन्होंने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजा को कार से सकुशल बाहर निकाल लिया और उनका प्राथमिक उपचार कराया।
द्विवेदी ने बताया कि किसके बाद जब गाड़ी की जांच की गई तो एक बैग में आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स बरामद हुआ है।

आरोपी फरमान ने पूछताछ में बताया कि वह अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए दिल्ली से एक ग्राम स्मैक खरीदी थी जिसका वह इस्तेमाल कर चुका था जो बची वह पुलिस ने पकड़ ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार की तलाशी लेनी चाही और कार की डिग्गी खोलने के लिए कहा तो फरमान बहाना बनाने लगा और इधर-उधर की बातें करके पुलिस को बहलाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तब उसने कार की चाबी पुलिस को सौंपी। इसके बाद पुलिस ने डिग्गी को खोली तो अंदर से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी फरमान को मादक पदार्थ अधिनियम 8/22 ए के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है।