अजमेेर में बंगाली नववर्ष पोईला बैशाख धूमधाम से मनाया

अजमेर। बंगाली नव वर्ष पोईला बैशाख का कचहरी रोड स्थित बंगाली हिंदू धर्मशाला में समाज के बंधुओं ने समारोहपूर्वक मनाया गया। नव वर्ष के उपलक्ष में सभी समाज बंधुओं ने एक दूसरे को बधाइयां दीं। आने वाला साल सभी के लिए उत्तम हो इसके लिए कामना की गई। कोलकाता से पधारे हुए पंडित ने समस्त जनकल्याण के लिए पूजा पाठ अर्चना इत्यादि की। कार्यक्रम में बंगाली लोक नृत्य एवं बंगाली गीत गाकर नव वर्ष का अभिनंदन किया गया।

भारत विभिन्नता में एकता के लिए जाना जाता है। जहां कुछ दिन पहले हम सभी ने चैत्र नवरात्रि मनाने शुरू किए है। जो हिंदू मान्यताओं के अनुसार साल की शुरुआत होती है। इसी प्रकार बंगाली समुदाय के लिए साल की शुरुआत पोईला वैशाख से की जाती है।

ऎसी मान्यता है कि पोइला वैशाख एक बेहतर कल का वादा करता है और अपने साथ समृद्धि, आनंद अच्छे स्वास्थ्य और धन की आशा भी करता है। पोईला वैशाख बंगाली समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है।

इस अवसर पर धर्मशाला के अध्यक्ष देवाशीष विश्वास, राजू सिकदर, माधव चटर्जी सहित बंगाली समाज के समस्त नागरिक उपस्थित थे। मंच संचालन देवाशीष कुंडू, पूजा चटर्जी एवं ज्योति बसु ने किया।