जयपुर। भारत विकास परिषद चित्रकूट शाखा की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए 40 विद्यालयों में सम्पर्क कर विद्यालय स्तर पर 25 स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग 4700 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान परिषद की चित्रकूट शाखा के पदाधिकारी तथा सदस्य परीक्षक के रूप में स्कूलों में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग दोनों वर्गों के लिए आयोजित की गई। विद्यालय स्तर पर सफल प्रतियोगियों की प्रतियोगिता 30 अगस्त को आयोजित हुई जिसमें 24 विद्यालयों के 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में परिषद शाखा के 25 कार्यकर्ताओं एवं विद्यालयों के 30 शिक्षकों का सहयोग रहा। बच्चों को प्रांत महासचिव संजीव भार्गव का मार्गदर्शन मिला। भार्गव ने भारत को जानो-भारत को मानो विषय पर उदबोधन देते हुए पंच परिवर्तन को केंद्र बिन्दू में रखते हुए अपना ओजस्वी वक्तव्य दिया। प्रतियोगिता में Repid fire round, Audio visual round और Buzzer round के जरिए अंक देते हुए tiebreaker द्वारा विजेता दल का निर्णय किया गया।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को ट्रॉफी दी गई। छात्र- छात्राओं का ज्ञान एवं उत्साहवर्धन के साथ आधुनिक युग में अपनी सभ्यता संस्कृति गौरव पूर्ण इतिहास को पढ़ने समझने का एवं अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे।
Junior category
– Winner – JPHS
– Runner up – Sushilpura Govt school
Senior Category
– Winner – Blue star school
– Runner up – JPHS