गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण

भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा
अजमेर। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा की ओर से सोमवाार को राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय वैशाली नगर में गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान किए गए।

संस्था सचिव दीपक चोपड़ा ने बताया की स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ कुलदीप शर्मा ने नर सेवा नारायण सेवा को लक्ष्य मानकर समाजसेवा में जुटी भारत विकास परिषद का यह प्रकल्प निसंदेह प्रशंसनीय है। सर्दी कके मौसम में बच्चों को स्वेटर वितरण के ऐसे आयोजन में सभी को सहयोग देना चाहिए। ऐसे सेवा कार्यों से आत्म संतुष्टि मिलती है।

विशिष्ट अतिथि एडवोकेट चंद्रभान सिंह राठौड़ ने कहा कि गरीब बच्चों को इस तरह के आयोजन के जरिए जरूरत का सामान बच्चों मिल जाता है और उसको देखकर सेवा, संस्कार, सहयोग, समर्पण आदि की भावना जागृत होती है।

परिषद सदस्य नीरज कोठारी, विनोद डीडवानीया, केके अग्रवाल, नीता अग्रवाल, सोनिका जैन, करण छाजेड, सुरेश राठी, ओमप्रकाश देवानी, पंकज सोमानी, संजू भटनागर आदि जन उपस्थित थे।

हर महीने सुंदरकांड के पाठ का आयोजन

महाराणा प्रताप शाखा स्थाई प्रकल्प के रूप में हर महीने सदस्यों के यहां सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार शाखा सदस्य विपुल शिखा गुप्ता 25 नवबर शनिवार को उनके निवास स्थान अम्बे विहार कॉलोनी, बीके कॉल नगर अजमेर में होगी। स्थाई प्रकल्प के रूप में हर महीने बधिर विद्यालय में बच्चों को भोजन करवाया जाता है। अब तक लगभग 2500 तुलसी पौधा वितरण किया जा चुका है। इस अवसर पर परिषद परिवार ने अतिथियों का दुपट्टा माला पहनाकर स्वागत किया।