43 बच्चों ने सीखें संस्कार व सेवा के गुर
अजमेर। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा की ओर से आयोजित बाल संस्कार शिविर में मणीपुंज सेवा संस्थान में चातुमार्साथ विराजित पुष्प-राज ग्रुप की प्रखर वक्ता महासतियांजी डॉ. राज रश्मि मसा का सान्निध्य मिला।
उन्होंने बच्चों से कहा कि भारत विकास परिषद यथा नाम तथा गुण के हिसाब से कार्य कर रही है। संस्था देश के विकास में अपनी महत्ती व उपयोगी भूमिका अदा कर रही है, जो प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। सभी बच्चों को संस्कारवान बनना चाहिए। बच्चे संस्कारित होंगे तभी समाज व देश विकसित होगा ओर विकास के नए आयामों को छूएगा।
निर्भिक वक्ता डॉ. राजऋद्धिजी मसा ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं सभी बच्चों को केवल एक बात प्रमुख रूप से सिखाना चाहती हूं कि अपने से बड़ों यथा माता-पिता, गुरूजन, परिजन आदि के सदैव पैर छुएं, विनयशील बने, विनय एक ऐसा गुण है जो सभी गुणों की जननी है।
समारोह के प्रारंभ में परिषद सचिव दीपक चौपड़ा ने शिविरार्थीयों को भारत विकास परिषद के विभिन्न सौपानों की जानकारी देते हुए जीवन में उनकी महत्ता से अवगत कराया साथ ही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। परिषद के अध्यक्ष प्रो. एमके रांका ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे शिविरों की नितान्त आवश्यकता है।
शिविर में बुलबुल जैन, भाग्य चौपड़ा, दर्शिल गांधी, मोक्षा चौपड़ा, तनिष्क जैन, आंशिका गोयल, याशिका अग्रवाल, हार्दिक जैन, छवि मेहता, रिद्धी उबाना, दर्श गहलोत, तृप्त सिंघवी, अनिका साहू, अनाया जैन, चहक चौपड़ा आदि बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। परिषद सदस्य नीरज कोठारी, उर्मिला माहेश्वरी, गोपाल सोमाणी, महेश सोमाणी, चित्रेश लोढ़ा, गौतम कोठारी, अंकित खाब्या, दिलीप कोठारी, सुरेश राठी, रेण मेहता, केके अग्रवाल, ममता बाबेल आदि ने शिविरार्थियों को उत्साह बढ़ाया।