भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के अस्पताल में शनिवार को सुबह एक बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीग जिले में कामा के अकाता गांव की निवासी एवं महिला के परिजन अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी चिकित्सकों और नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि रात करीब ढाई बजे शिशु को जन्म देने के बाद महिला की तबियत बिगड़ने पर उसकी सास ने कई बार की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद सुबह पांच बजे महिला की मौत होने के बाद भी नर्सिंग कर्मियों ने परिवार को इसकी जानकारी नहीं दी।
उन्होंने मृतक महिला को उसके नवजात शिशु के पास लिटा कर आपात स्थिति में बताते हुए आरबीएम अस्पताल भेज दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



