भीलवाड़ा : तालाब में डूबने से दो बालकों और एक महिला की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में डूबने से दो बालकों और एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बागजणा गांव में लक्ष्मी (45) अपने पुत्र प्रवीण (12) और जेठ के पुत्र सुनील (13) के साथ मवेशियों को पानी पिलाने गांव के तालाब पर गयी थी। मवेशियों को पानी पिलाने के दौरान सुनील का पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरा और डूबने लगा। यह देखकर लक्ष्मी एवं प्रवीण ने सुनील को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद एनिकट पर पहुंचे चरवाहों को घटना का पता चला तो सूचना गांव में दी। इसके चलते बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और तीनों की तलाश करके उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव राजकीय अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।