जैसलमेर में बीकानेर के व्यापारी और उसके मुनीम की हत्या

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में बीकानेर के एक व्यापारी और उसके मुनीम की हत्या का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नयी मंडी में सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्थानीय हनुमान मंदिर के पुजारी ने दुकान के पास खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान बीकानेर जिले के अनाज व्यापारी मदनलाल (निवासी सेरूणा) और उनके मुनीम रेवंतराम के रूप में हुई। दोनों की हत्या दीपावली की रात की गयी बतायी जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार मदनलाल ने सोमवार शाम करीब पांच बजे अपनी अल्टो कार में पेट्रोल भरवाया था, ताकि पूजा के बाद दोनों गांव लौट सकें। आशंका है कि हत्यारे दोनों की हत्या करके उसी कार को लेकर फरार हो गए।

उधर, इस हत्या से मोहनगढ़ कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में दहशत और आक्रोश व्याप्त हो गया। स्थानीय व्यापारियों ने हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने नाके लगाकर मृतकों की कार की तलाश शुरू कर दी है।