अलवर। राजस्थान में अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में 200 फुट रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की रात पशुओं से भरे टैंपो ने एक मोटर साइकल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान शिवाजी पार्क निवासी मुकेश कुमार शर्मा (43) के रूप में हुई है। मुकेश अलवर बगड़ तिराया रोड पर केसरोली मोड़ पर एक निजी विद्यालय के संचालक थे।
वे शाम को मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंपो चालक ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर से वह सड़क पर गिर पड़े और वहां से निकल रहे एक कैंटर के नीचे आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अस्पताल पहुंचाया। आज पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।



