उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर ज़िले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दंपती की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोगुन्दा तहसील के मोरवल गांव निवासी पेमाराम गमेती (35) एवं उसकी पत्नी भूरकी (30) सुबह मजदूरी करने के लिए उदयपुर जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर धोलीघाटी के पास पीछे से एक वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससेे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी श्यामसिंह चारण ने मौके पर पहुंचे और शव गोगुन्दा चिकित्सालय को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी।