प्रदेश की दुर्दशा के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार : दीयाकुमारी

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अजमेर संभाग प्रभारी सांसद दीयाकुमारी ने प्रदेश की दुर्दशा के लिए कांग्रेस सरकार की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है। अजमेर में संगठन सदस्यता अभियान सिलसिले में पहुंची दीयाकुमारी ने कहा कि राज्य में महिलाओं एवं बच्चियों की हालत सबसे ज्यादा खराब है, वे सुरक्षित नहीं है। अकेले कहीं आ जा नहीं सकती।

महिला उत्पीड़न एवं बलात्कार की 20 से 30 घटनाएं प्रतिदिन हो रही है। विधानसभा चुनाव में टिकिट के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन प्लानिंग के साथ काम कर रहा है, फीडबैक बेस्ड पार्टी होने से तय है कि अच्छे और जीतने वाले लोगों को ही टिकिट दिया जाएगा। संगठन में इस दिशा में टीमवर्क के साथ काम चल रहा है। मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने राज्य में भाजपा राज आने की बात भी कही।

इससे पहले सिविल लाइंस स्थित एक प्राईवेट कालेज में दीयाकुमारी ने युवाओं को भाजपा का सदस्य बनने का पाठ पढ़ाया। उनके साथ विधायक वासूदेव देवनानी, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, प्रभारी बीरमदेव सिंह, महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। संभाग प्रभारी दीयाकुमारी ने भूणाबाय भाजपा कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा चुनाव की तैयारियां का फीडबैक लिया।