400 पार की गूंज : भागीरथ चौधरी का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में रोड शो

अजमेर। भाजपा के अजमेर लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने रविवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा में रोड शो कर उनके पक्ष मतदान करने की अपील की। इस दौरान चौधरी का जगह-जगह क्षेत्रवासियों ने फलों से तोलकर व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

भागीरथ चौधरी ने अपने रोड शो की शुरुआत नाका मदार टेम्पो स्टेण्ड से की। उन्होंने दक्षिण विधानसभा के झूलेलाल मंदिर, डबल स्टोरी, पावर हाउस, मदार चुंगी, बैंक काॅलोनी, शाॅपिंग सेन्टर, गुर्जर बस्ती, संजय बस्ती, राजाकोठी स्कूल, बालाजी मंदिर, तेजाजी की देवली, गुलाबबाडी, राजू पट्टी वाला गणेश नगर, एवर ब्राईट स्कूल, गहलोतों की डूंगरी, सरस्वती आभूषण, धोलाभाटा चौराहा, टेलीफोन एक्सचेंज, गउश्री मार्बल, आर्यन स्कूल धोलाभाटा रोड, पानी की टंकी, संत लीलाशाह काॅलोनी, धाननाडी चौराहा, शिव मंदिर भजनगंज, पांचू हलवाई, श्रृंगार चंवरी चौराहा, हरलाल की चक्की बिहारीगंज, जांगिड बैंक, माताजी का मंदिर 9 नं पेट्रोल पम्प, मैथिल समाज मंदिर, एचबी फर्नीचर, आशु स्वीट्स, भैरव मंदिर, सब्जी मण्डी नगरा, बालाजी मंदिर, नगरा, तेल मील नगरा, इण्डियन ओवरसीज बैंक, संत फा्रंसिस स्कूल अलवर गेट, प्रेम खण्डेलवाल की दुकान, अलवर गेट गुरुद्वारा, दादा भाई काॅलोनी, बलराम चौधरी जी के मकान के बाहर, जीसीए काॅलेज चौराहा, सेंट एन्सलम स्कूल, रिलायंस फ्रेश के सामने केसरगंज, परोपकरणी सभा केसरगंज, नीरु फोटो स्टेट, रसिला जूजस सेन्टर, केसरगंज पुलिस चौकी, अजय गोयल की दुकान, महेश मिष्ठान भण्डार से होते हुए सामने राहुल फोटो स्टूडियों से अंजता पुलिया पर चढते हुए किसान बेकरी के सामने श्रीनगर रोड, प्रताप आटो मोबाईल, जैन मंदिर वाली गली के बाहर श्रीनगर रोड कमलेश स्वीट्स, सहगल पेट्रोल पम्प, बजाज शोरुम से होटल दाताईन पर रोड शो का समापन हुआ।

रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने मतदाताओं से संपर्क साधा। चौधरी ने कहा कि अजमेर दक्षिण विधानसभा की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह स्नेह बरकरार रहता चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों व गरीबों को न सिर्फ सशक्त बनाया, बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने का गौरव भी दिया।

चौधरी ने आमजन के बीच जाकर लोगों से मुलाकात की और देश का भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए कमल फूल को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड रहा, कमल का फूल चुनाव लड रहा है। आप सभी को कमल के फुल को जीताकर मोदीजी के हाथों को और मजबूत बनाना है।

विधायक अनिता भदेल ने बताया कि दक्षिण विधानसभा के हर चौराहे पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी का रोड शो के दौरान भव्य स्वागत किया गया। कई जगह उन्हें फलों से तोला गया। मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का उत्साह लोगों में दिख रहा है। देश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए जनता इस बार खुद चुनावी मैदान में है। विधायक भदेल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस जहां रहती है वहां विकास नहीं हो सकता। कांग्रेस ने ना कभी गरीब की परवाह की और ना ही कभी वंचितों-शोषितों-युवाओं के बारे में सोचा।

इस अवसर पर जिला प्रभारी बीरम देव सिंह, पूर्व नगर परिषद सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, जिला मंत्री राजेश घाटे, झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष हेमन्त सांखला, आदर्श मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जादोन, आर्य मण्डल अध्यक्ष मोहन लालवानी, सुन्दर टांक, संदीप माखीजानी, सुरेन्द्र वर्णवाल, हितेश ढाबरिया, रोमेश मिश्रा, भवानी सिंह जैदिया, बिज्जू सैनी, वीरभद्र महाराज, नितेश आत्रे, सोहन शर्मा, पार्षद रजनीश चौहान, रणजीत सिंह नरुका, सीलम बैरवा, अंजना शेखावत, सोहन सिंह रावत, महेन्द्र राव, सीमा गोस्वामी, अंकित गुर्जर, रिषी छाबडा, चेतन माली, पतराम यादव, मुकेश पंचोली, धर्मप्रकाश कुमावत, घनश्याम जांगिड, भीम सिंह मौर्य, देवदत्त मिश्रा, प्रशान्त यादव, हिमांशु शर्मा, नीरज गौड, लक्ष्मीकांत बुन्देल, मधु भारद्वाज, टमटम, राजीव अरोडा, महेश्वर झा, गजेन्द्र, विनोद बागोरिया, राजेश भडाना, कमलेश मोर्य, अशोक बुन्देल, भारत भूषण, सीपी शर्मा, झलकारी बाई पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा, वरणदीप सिंह, विजय राठौड, राजकुमार भाटी, रामसिंह बागवान, सीपी शर्मा, रवि कच्छावा, कुशाल इन्दौरा, अनुप गुप्ता, राजेश पंवार, राहुल खटूमरा, संजय टांक, श्याम तंवर, भोपालकांत बैरवा, इन्द्रवीर सिंह चुण्डावत, हेमन्त जावा, विष्णु सेन, मोहन राजोरिया, बलराम चौधरी, अजीत चौधरी, राजेश, राजेन्द्र, सन्नी चौहान, आनन्द भडाना, राजकुमार सोनी, तुषार उपाध्याय, राजेन्द्र भारती, दिनेश शर्मा, जगदीश यादव, हेमेन्द्र जैन, राजेश भाटी, राजेश गढवाल, गौरव उपाध्याय, मनोज, मोहन, मनीषा गौड, कृष्णा सोनी, कार्तिक, जितेन्द्र घासवाल, मनोज डिडवानिया, यशोदानन्दन चौहान, गणेश रावत, रोशन कंजर, ओमप्रकाश गोठवाल, हरजीत सिंह मनकू, दीपक शर्मा, हरीश गर्ग सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

भागीरथ चौधरी की कोई उपलब्धि होती तो गिनाते मोदी : रामचंद्र चौधरी