मंदसौर : आपत्तिजनक और अश्लील वायरल वीडियो का आरोपी अरेस्ट

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की भानपुरा पुलिस ने तेजी से वायरल हुए आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो के मामले में आज मुख्य आरोपी मनोहरलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और अन्य आरोपियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटनाक्रम से जुड़ा वायरल वीडियो तेरह मई का दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का है, जाे मंदसौर जिले से होकर गुजरता है और संबंधित घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। तेजी से वायरल हुए इस वीडियो के मामले में बताया गया है कि टोल कंपनी के कर्मचारियों ने कथित तौर पर वीडियो के आधार पर संबंधित आरोपियों से धन उगाही का प्रयास किया और बाद में इसे वायरल कर दिया। संबंधित टोल कंपनी ने तीन कर्मचारियों को प्रारंभिक जांच के बाद हटा दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मुख्य आरोपी मनोहरलाल धाकड़ अपनी कार को एक्सप्रेस वे पर रोकता है और अपनी महिला मित्र के साथ सड़क पर ही शारीरिक संबंध बनाता है। बेशर्मी की हदें पार करने वाली करतूत से जुड़े इस वीडियो में कार का नंबर दिखाई दे रहा है। यह कार मनोहरलाल धाकड़ की ही बतायी गयी। मनोहर की पत्नी मंदसौर जिला पंचायत सदस्य है।

मनोहर को कथित तौर पर सत्तारूढ़ दल के नेताओं का संरक्षण प्राप्त था, हालाकि भाजपा ने इस बात से इंकार किया है कि वह भाजपा का सदस्य है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में दो दिन पहले जांच के बाद भानपुरा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 285, 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जांच के बाद आज आरोपी मनोहरलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर भानपुरा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले में संबंधित कार को भी जप्त कर लिया गया है। महिला मित्र के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या टोल कंपनी के कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति ने इस वीडियो के आधार पर संबंधिताें को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया।