सीपी जोशी की अध्यक्षता में भाजपा सांसदों की बैठक

जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में उनके दिल्ली आवास पर प्रदेश भाजपा सांसदों की बुधवार को बैठक हुई।

बैठक में गांव चलों अभियान सहित अन्य आगामी अभियानों एवं कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई साथ ही प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा किस प्रकार विकास के और नए आयाम स्थापित किए जा सकते है, इस दिशा में भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल एवं कैलाश चौधरी सहित भाजपा के अन्य सांसद मौजूद थे।

जोशी ने कहा कि भाजपा में संगठनात्मक कार्यक्रम और बैठकें नियमित चलने वाली प्रक्रिया है। भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा सेवा कार्य और रचनात्मक कार्य करने के साथ ही मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गरीब तक पहुंचाने के लिए सेतु का काम करता है। देश में जब कोविड संकट आया तब भी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सेवा कार्यों में जुटे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जिसके पास दूरदर्शी और मजबूत नेतृत्व है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार मजबूत बन रहा है। मोदी सरकार के दस साल बेमिसाल रहें है, इन दस सालों में हाईवे, रेलवे, हवाई अड्डे, ग्रामीण एवं शहरी विकास, संचार, गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, किसानो की उन्नति सहित हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की दशा और दिशा बदली है। उनका कहना है कि जिन्होंने देश को लूटा है उनको लौटाना ही पडेगा, दुनिया में दो-दो युद्ध और सौ साल में आए सबसे बडे संकट के बावजूद हमारी सरकार ने महंगाई को लगातार नियंत्रण में रखा है, आज देश में कितना बड़ा बदलाव आया है, यह इससे समझा जा सकता है कि घर में मुखिया की जगह माताओं-बहनों ने ले ली है।

भजनलाल की बिरला, गोयल एवं वैष्णव से मुलाकात

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। शर्मा की इनसे यह शिष्टाचार भेंट थी। मुख्यमंत्री ने गोयल से मुलाकात के दौरान प्रदेश में औद्योगिक विकास से जुड़ी संभावनाओं के बारे में चर्चा की।

रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय अंतरिम बजट में राजस्थान में रेलवे सुविधाओं के विकास, आधुनिकीकरण, रेलवे लाइन दोहरीकरण, आरओबी, आरयूबी सहित विभिन्न कार्यों के लिए पिछले बजट की तुलना में करीब साढ़े बारह प्रतिशत बढोतरी करते हुए 9714 करोड़ रुपए का प्रावधान करने के लिए उनका आभार प्रकट किया।