युवा मोर्चा 18 जुलाई को अजमेर में आरपीएससी का करेगा घेराव

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा कांग्रेस सरकार के खि़लाफ़ 18 जुलाई को अजमेर में लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) कार्यालय का घेराव करेगा।

भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज प्रेसवार्ता में इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश का युवा पेपर लीक की घटनाओं से निराश है, और युवाओं में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने के लिए कांग्रेस सरकार के खि़लाफ़ 18 जुलाई को आरपीएससी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घेराव कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में युवा भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने युवाओं से वादाखिलाफी की है वहीं रीट भर्ती परीक्षा, कांस्टेबल भर्ती, लाइब्रेरियन भर्ती, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती सहित दर्जनभर से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर भी लीक हुए हैं।