भीलवाड़ा। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के पावन सान्निध्य एवं हरि सेवा धाम के तत्वावधान में अम्बेडकर कॉलोनी में सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत गोविंद साईं एवं संत सिद्धार्थ की गरिमामयी उपस्थिति में जरूरतमंद एवं लोगों को सर्दी से राहत प्रदान करने के लिए शॉल वितरित की गईं।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को ठंड के मौसम में सहयोग प्रदान करना एवं सेवा, करुणा व मानवता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना रहा। संतों के सान्निध्य में हुए इस आयोजन में सामाजिक समरसता और सेवा भाव की अद्भुत झलक देखने को मिली।
इस सेवा कार्य में छीतर मल गेंगट, पुरण लोट, महावीर गेंगट, रामगोपाल संगत, राकेश गेंगट, विशाल गारू, सुनील सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सेवा कार्य को सफल बनाया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में संतों द्वारा उपस्थित जनसमूह को आशीर्वचन प्रदान किए गए तथा समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया गया।



