अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में पुलिस ने नीले ड्रम में मिले शव की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
खैरथल तिजारा के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने मंगलवार को बताया कि मृतक हंसराज पत्नी लक्ष्मीदेवी उर्फ सुनीता से काफी मारपीट करता था। उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसने अपने प्रेमी जितेंद्र शर्मा से मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और 15 अगस्त को रात में जितेन्द्र पार्टी करने के बहाने मृतक हंसराज के साथ छत पर गया, जहां हंसराज, सुनीता और जितेन्द्र ने मिलकर शराब पी।
उन्होंने बताया कि नशा ज्यादा होने पर मृतक हंसराज लेट गया, इस पर मौका पाकर जितेन्द्र शर्मा और सुनीता ने हंसराज का तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव प्लास्टिक के नीले ड्रम में रख कर ऊपर से नमक डाल दिया और दोनों मौका पाकर बच्चों को लेकर फरार हो गए, जिन्हें ईंट भट्ठे मालिक के सहयोग से पकड़ा गया।
कुमार ने बताया कि मृतक के बच्चों ने भी बताया है कि हंसराज लक्ष्मीदेवी से बहुत मारपीट करता था। उसके जितेंद्र से अवैध सम्बन्ध बन गए, जिसके कारण जितेंद्र कुमार हंसराज को अपने घर किरायेदार के रूप में ले आया था।