अलवर में स्कूल बस की चपेट में आने से बालिका की मौत

0

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी स्कूल की बस की चपेट में आने से उसी स्कूल की बालिका की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बामनीखेड़ा गांव में राखी (छह) पुत्री दीपचंद रामगढ़ के एक निजी विद्यालय में पहली कक्षा की छात्रा थी। वह रोज अपने भाई तन्नू और गांव के अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस से आती-जाती थी।

गुरुवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे गांव के अम्बेडकर भवन के सामने बच्चे बस से उतर रहे थे कि उसका आठ वर्षीय भाई तन्नू आगे बढ़ गया और छह वर्षीय मासूम राखी बस के पीछे खड़ी रह गई। तभी बस चालक ने बस को पीछे की ओर किया। इससे राखी सीधे बस के पिछले पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव रामगढ़ उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

पिकअप से पांच गौवंशों को फेंका

अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात श्रीचन्दपुरा गांव में गौतस्करों के चलती पिकअप गाड़ी से गौवंशों को फेंकने का मामला सामने आया है।
सू्त्रों ने शुक्रवार को बताया कि गौतस्कर पांच गौवंशों को ले जा रहे हैं।

अचानक उन्हें लगा कि पुलिस उनका पीछा कर रही है। इस पर उन्होंने रात करीब 12 बजे राजगढ़ के समीपवर्ती श्रीचन्दपुरा गांव में गौवंशों को पिकअप से फेंक दिया। इसके बाद गौरक्षा दल को गौतस्करों द्वारा गाड़ी में भरे गौवंशों को चलती गाड़ी से फेंके जाने की सूचना मिली। इस पर गौरक्षा दल मौके पर पहुंचा और गौवंशों को संभाला।

सूत्रों ने बताया कि पांच गौवंशों में दो गौवंश गंभीर घायल हो गये एवं तीन गौवंशों का मौके पर ही इलाज किया गया। गंभीर दो गौवंशों को राजगढ़ के भौरँगी धाम गौशाला पहुंचाया। पुलिस में मामला दर्ज करवाया जा रहा है।

अस्पताल में तीन महीने की बच्ची को छोड़ गई मां

अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के मेल वार्ड में एक मां अपनी तीन महीने की दूधमुंही बच्ची को छोड़कर चली गई। बच्ची की मां का अभी कोई पता नहीं चला है। बच्ची को फिलहाल चाइल्ड लाइन ने अपने सुपुर्दगी में लिया है। बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद आगामी कार्रवाई होगी।