जयपुर में एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सवाई मान सिंह स्टेडियम को गुरुवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को मेल करके दी गई है।

इसका पता चलने पर खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने इसके बारे में बताया कि सुबह नौ बजकर तेरह मिनट पर ईमेल आया और कर्मचारियों ने ईमेल को खोलकर देखने पर पता चला कि उसमें स्टेडियम को बम से उड़ने की धमकी दी गई हैं।

ईमेल पाकिस्तान जेके वेब नाम की मेल आईडी से भेजा गया है जिसमें लिखा है ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए स्टेडियम में बम विस्फोट करेंगे। अगर हो सके तो सबको बचा लो।

इसके बाद प्रशासन एवं पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए स्टेडियम को खाली कराया और बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और एटीएस की टीमें मौके पर पहुंचकर पूरे स्टेडियम की तलाशी ली गई जहां बम जैसी कोई चीज नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चलाने के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाॅक-चौबंद हैं और सतर्कता बरती जा रही है।

आपदा प्रबंधन के लिए गृह विभाग ने जिला मजिस्ट्रेटों को जारी किए दिशा निर्देश