ब्रह्माकुमारीज तपोवन में एकदिवसीय तीरंदाजी प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित

सिरोही। ब्रह्माकुमारीज तपोवन परिसर में रेडियो मधुबन के सहयोग से एकदिवसीय तीरंदाजी प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोरडु राजकीय विद्यालय और मुदरला राजकीय महाविद्यालय के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर तपोवन के प्रमुख भरत भाई ने कहा कि सिरोही के लिए यह गर्व की बात है कि रेडियो मधुबन न केवल सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी है, बल्कि अब आदिवासी बच्चों के लिए तीरंदाजी जैसे पारंपरिक खेल के प्रशिक्षण का भी बीड़ा उठा रहा है।

रेडियो मधुबन के हेड यशवंत भाई ने बताया कि तीरंदाजी इस क्षेत्र का पारंपरिक खेल है और इसके विकास एवं प्रसार के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस खेल के माध्यम से बच्चे न केवल अपनी प्रतिभा निखार सकते हैं बल्कि देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।

कार्यक्रम में आरजे रमेश भाई ने तीरंदाजी के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी तथा नए प्रतिभागियों को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। वहीं कृतिका बहन ने विद्यार्थियों को राजयोग मेडिटेशन की जानकारी दी और ध्यान अभ्यास भी कराया।

इस अवसर पर ललन भाई, मुकेश भाई और सोमनाथ भाई की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षक गणेश कुमार और प्रहलाद सिंह राव ने रेडियो मधुबन टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।