हलवा समारोह के साथ ही आम बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में हलवा वितरण समारोह संपन्न होने के साथ ही अगले वित्त के आम बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और डॉ भगवत किशनराव कराड भी मौजूद थे।

बजट की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लॉक इन प्रक्रिया से पहले प्रति वर्ष हलवा समारोह का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही बजट की तैयारियों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी अब वित्त मंत्री द्वारा लोकसभा में बजट पेश किए जाने तक नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के तहखाने में स्थित प्रेस एरिया में रहेंगे और इस दौरान उनको परिवार से संपर्क करने की अनुमति नहीं होती है।

पिछले वर्षाें की तरह इस वर्ष की आम बजट पेपर लेस होगा और एक फरवरी 2023 को संसद में इसे पेश किया जाएगा। बजट से जुड़े कुल 14 दस्तावेज तैयार किए जाते हैं और ये दस्तावेज केन्द्रीय बजट के वेब पोर्टल इंडियाबजटडॉटजीओवीडॉटइन के ऐप पर उपलब्ध होगा। बजट दस्तावेज अंग्रेजी और हिन्दी दो भाषाओं पर उपलब्ध होंगे तथा इसको ऐप पर देखा जा सकता है। यह यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा।

हलवा समारोह के साथ ही वित्त मंत्री ने बजट की तैयारियों का जायजा लिया और इससे जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर वित्त सचिव एवं व्यय सचिव टी वी सोमनाथन, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, दिपम सचिव तुहिन कांत पांडेय, राजस्व सचिव संजय मलहोत्रा, मुख्य आर्थिक सलाहकार अंनत वी नागेश्वरन, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के सचिव नितिन गुप्ता, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष विवेक जौहरी के साथ ही मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।