बूंदी। राजस्थान में बूंदी जिले के लाखेरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक कार मेज नदी में पुलिस से गिर गई, उसमें सवार लोगों की तलाश की जा रही है।
इंद्रगढ़ के तहसीलदार राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के पीछे चल रहे वाहन चालकों ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि उनके आगे कार चल रही थी। लाखेरी कोटा मार्ग पर पापड़ी मेज नदी पुलिया पर अचानक कार नदी में गिर गई।
घटना की सूचना मिलने पर बूंदी से वृत्त अधिकारी सीओ रवि वर्मा रवाना हो गए हैं, साथ ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का दल पहुंच गया। मौके पर लाखेरी के उपखंड अधिकारी अरविंद्र शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर, थाना प्रभारी सुभाष शर्मा सहित स्थानीय गोताखोर मौजूद हैं जो कार की तलाश में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि कार में तीन चार लोग सवार हैं।