पुष्कर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं, उसमें से प्रथम कार्यक्रम विजयादशमी उत्सव बस्ती एवं मंडल स्तर पर मनाया जा चुका है। इसी कड़ी में देश के अलग-अलग प्रांत में अलग-अलग समयावधि में गृह संपर्क अभियान प्रारंभ होने जा रहा है।
चित्तौड़ प्रांत में गृह संपर्क अभियान 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक यानि 20 दिनों में पूर्ण होगा। इस अभियान में संघ के कार्यकर्ता सभी परिवारों में साहित्य लेकर घर-घर जाने वाले हैं।
इस गृह संपर्क का साहित्य साथ में लेकर संघ के पदाधिकारी धनतेरस के पवित्र दिन बटबाय गणेश जी महाराज व तीर्थराज पुष्कर में जगतपिता ब्रह्माजी के मंदिर में विधि विधान से पूजन करने एवं अभियान की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे। राजस्थान क्षेत्र कार्यकारी सदस्य हनुमान सिंह, प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत विजयवर्गीय, अजमेर जिला संघचालक गोविंद जिंदल, पुष्कर खंड रामनिवास वशिष्ठ, किशनगढ़ संघचालक रामावतार अग्रवाल, नंदू पंवार, बालकृष्ण, प्रांत प्रचारक मुरलीधर, विभाग प्रचारक शिवराज उपस्थित रहे।
ब्रह्मा मंदिर के स्थानीय पुजारियों ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई एवं सभी ने अभियान की सफलता की कामना करते हुए ब्रह्माजी से आशीर्वाद लिया।