केंद्र सरकार खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने का कर रही है काम : भागीरथ चौधरी

0

अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किसानाें को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कृषकों की आय बढ़ाने, लागत घटाने और खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

चौधरी गुरुवार को अजमेर के राष्ट्रीय मसाला अनुसंधान संस्थान तबीजी में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेते हुए यह बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा सीएम किसान योजना की पांचवीं किश्त का हस्तांतरण किसानों के खातों में किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, अजमेर कलेक्टर लोकबंधु, जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। चौधरी ने कहा कि पीएम-किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आधुनिक कृषि तकनीक और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण जैसी योजनाओं ने किसानों को वास्तविक रूप से सशक्त किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित ‘सीएम किसान’ योजना, केंद्र सरकार की किसान-हितैषी नीतियों
को और मजबूती देती है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को समय पर आर्थिक सहायता प्रदान कर खेती की निरंतरता बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों के हित में समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं ताकि हर किसान तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुंच सके।

चौधरी ने किसानों से आधुनिक तकनीक अपनाने, सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ लेने और विकसित भारत–विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में सहभागी बनने का आह्वान किया।