राजस्थान हाईकोर्ट में एक न्यायाधीश, छह अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त

जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान हाईकोर्ट के लिए एक न्यायाधीश और छह अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है। इनमें छह अधिवक्ता और एक न्यायिक अधिकारी हैं।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में ये जानकारी दी गई। अधिसूचना के अनुसार संदीप तनेजा (अधिवक्ता) को न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

इसी प्रकार वरिष्ठ अधिवक्ता बलजिंदर सिंह संधू, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया और अनुरूप सिंघी को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वहीं न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा को पदोन्नत कर अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया है।

अधिसूचना में कहा गया कि राष्ट्रपति भारत के संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए बलजिंदर सिंह संधू, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया, अनुरूप सिंघी और संगीता शर्मा को वरिष्ठता क्रम में दो वर्ष की अवधि के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करते हैं। यह नियुक्ति उनके अपने-अपने पदों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।