खैरथल-तिजारा। राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र में एक बालक की हत्या करके शव कचरे के ढेर में दबाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर बाद करीब एक बजे मृतक लोकेश अपनी बहन के साथ दुकान पर कुरकुरे लेने गया था। वहां से लौटकर लोकेेश घर के पास ही खेल रहा। कुछ देर बाद जब लोकेश घर नहीं पहुंचा तो मां ने सोचा कि आसपास ही खेल रह होगा, लेकिन जब कई घंटे बीत गए और लोकेश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
पुलिस ने बताया कि शाम तक कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में ग्रामीणों के साथ मिलकर बालक की तलाश की। रात करीब साढ़े नौ बजे लोकेश का शव घर से कुछ दूरी पर एक खंडहरनुमा मकान में कचरे के ढेर के नीचे दबा मिला। उसके सिर और हाथ पर गहरी चोटों के निशान थे।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक दल को भी बुलाया है, जो मौके से सबूत जुटा रहा है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही आरोपी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।