बेहोशी की हालत में 12वीं कक्षा की छात्रा से रेप, हालत बिगड़ी

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के तितौवा पुलिस चौकी क्षेत्र में 12वीं कक्षा की एक छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

छात्रा से दुष्कर्म के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने यहां बताया कि कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी 17 वर्षीया बेटी कक्षा-12वीं की छात्रा है और तितौवा स्थित एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग पढ़ने जाती है। कोचिंग सेंटर बदरे आलम निवासी मड़या थाना कोतवाली खलीलाबाद के मकान में संचालित होता है।

महिला का आरोप है कि प्रतिदिन की भांति 17 अक्टूबर को बेटी कोचिंग में पढ़ने में गई थी। उक्त कोचिंग सेंटर से उसकी बेटी की दोस्त अपने साथ सेंटर से कुछ दूरी पर स्थित एक मकान में ले गई। जहां पर पहले से ही बदरे आलम मौजूद था। उसकी दोस्त और बदरे आलम ने साजिश के तहत बेटी को पानी में कुछ मिलाकर दे दिया जिससे वह ‘बेहोश हो गई और बेहोशी की हालत में ही बदरे आलम ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया।

कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो उसे साजिशकर्ता उसकी दोस्त ने ही जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है। अधिक रक्तस्राव देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन उसकी हालत काफी गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के सामने स्थित एक निजी अस्पताल भर्ती करा दिया गया।

मामला संज्ञान में आने के बाद वह स्वयं सीओ सदर व इंस्पेक्टर कोतवाली के साथ अस्पताल पर पहुंचकर घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की। शनिवार की सुबह अपर पुलिस उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है। साथ ही साजिशकर्ता युवती के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।