अजमेर। पवित्र श्रावण मास प्रारंभ होने हो रहा है। सावन में कावड़ यात्री तीर्थ गुरु पुष्कर राज से महादेव अराधना के लिए कावड़ लेकर पुष्कर घाटी से होते हुए अजमेर और दूरदराज तक जाते हैं।
घाटी में पैदल मार्ग पर जगह-जगह सघन झाड़ियां, कांच की टूटी बोतलें, कांटे, कंकर पत्थर आदि हटाकर साफ सफाई करने की सेवा विगत 11 वर्षों से धर्म प्रेमियों की टीम दे रही है। इसी क्रम में बुधवार सुबह 7 बजे से लगभग 70 से अधिक सेवादारों ने 5 घण्टे श्रमदान कर पैदल मार्ग को साफ सुथरा बनाया। झाडियों की सफाई के लिए जेसीबी का उपयोग किया। गंदगी की अधिकता के कारण आगामी तीन दिनों तक सेवा जारी रहेगी।
इस सेवा कार्य में निगम कर्मियों के साथ मनोज सेन, दिनेश गुर्जर, मनीष मोदी, चेतन शर्मा, फूलचंद नोगीया, सुमित गोयल, नितिन शर्मा, अरुण शंकर, सुनील, अंकित सेन, नरेश कुमावत, जितेंद्र, राजन गुप्ता, श्रवण गोड, अशोक जैन, पंकज वर्मा, अमित यादव, गौरव शर्मा, प्रताप सिंह, विष्णु सेन, मुकेश शर्मा, रजनीश टांक, कृष्ण गोपाल, राजेन्द्र नवाल, नवीन, अजय दाधीच, अंकित, दिनेश गुर्जर, अजय सेन, प्रकाश जादम, मंथन, आयुष, अभिषेक पवार, हर्ष सारस्वत, लक्ष्य सोनी, मुकुल साहू आदि ने सहयोग किया।