कभी थे हमनिवाला,  बीसूका बैठक में मुंह से उगली ज्वाला

सिरोही में अयोजित बीसूका बैठक की अध्यक्षता करते बीसूका प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान सिरोही कांग्रेस के दो नेताओं में एक दूसरे के प्रति आक्रोश देखकर वहां बैठा हर व्यक्ति आश्चर्य में पड़ गया।
कभी बीसूका की जिला समिति के उपाध्यक्ष रहे कांग्रेस नेता राजेन्द्र सांखला और उनके सबसे विश्वस्त माने जाने वाले फिरोज पठान एक दूसरे के आमने सामने हो गए।
हुआ यूं कि फिरोज पठान सिरोही रीको के इंडस्ट्रलिस्टों की संस्थान सारणेश्वर उद्योग सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के साथ बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान को सिरोही रीको की समस्या से अवगत करवाने गए थे। जैसे ही वो मीटिंग कक्ष में घुसे वैसे ही बीसूका के सदस्य राजेन्द्र सांखला ने कहा कि यहां सिर्फ सदस्य ही आएंगे ये कैसे आए।

इस पर फिरोज पठान भी गुस्सा गए और बोले मिस्टर सांखला आप मुझे बोल रहे हैं। मुझे अंदर आना है या नहीं ये मंत्री तय करेंगे आप नहीं।  मै यहां पर रीको की समस्या लेकर आया हूं। वहां से सरकार को राजस्व मिलता है। इस बीच बैठक में कोई बोल दिया कि साहब ये दोनों तो एक ही हैं। इस पर सब हंस दिए। माहौल हल्का हुआ तो मंत्री ने पठान को कहा कि आप मुझे बैठक के बाद मिलिएगा।