अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अजमेर स्थित निवास पर उनकी धर्मपत्नी दिवंगत इन्दिरा देवनानी की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शर्मा ने देवनानी एवं परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 
 


