मोदी के नेतृत्व में एक दशक में देश हुआ अतुलनीय विकास : भजनलाल

बाड़मेर/श्रीगंगानगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में देश में स्वास्थ्य, सड़क, आधारभूत ढ़ांचे से लेकर रक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में अतुलनीय विकास हुआ है।

शर्मा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में 15 नए एम्स की स्थापना के साथ ही 300 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। जिसमें से राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए।

रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर देश बनता जा रहा है एवं रक्षा उपकरणों का उत्पादन अब भारत में ही होने लगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री हर वर्ग की समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते है। शिल्पकारों, कारीगरों एवं ओबीसी जातियों को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की है। आधारभूत ढ़ांचे के विकास के आधार पर सीमावर्ती क्षेत्रों में भी बिजली, सड़क की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

शर्मा ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने 90 दिन के अल्प समय में संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे कर लिए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान की पानी की समस्या को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी एवं यमुना जल समझौते के लिए मोदी का आभार व्यक्त किया।

इसके बाद शर्मा ने श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान के समर्थन में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश भ्रष्टाचार के साये में डूबा हुआ था। आतंक के साये में लोग जीने को मजबूर थे। देश तुष्टीकरण के आधार पर चल रहा था। सबसे अधिक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने गरीब और किसान से कोई नाता नहीं रखा।

2014 के बाद मोदी ने गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई, गरीब कल्याण का कार्य किया, देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाया। प्रधानमंत्री ने दुनिया में देश का नाम रोशन किया। देश में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया हैं। मोदीजी ने गरीबों के बैकों में खाते खुलवाकर उनको मिलने वाली सुविधाएं सीधे उनके खाते में पहुंचाई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ वाले पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ हमने सख्त कार्रवाई की है। प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन किया है।

किसान का सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि छह हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपए की। गेंहू की खरीद पर 125 रुपये का अतिरिक्त बोनस देकर 2400 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी निर्धारित की है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 150 रुपए बढ़ाकर 1150 रुपए किया। पेट्रोल एवं डीजल पर वैट कम करके कीमतों की विसंगतियों का दूर किया। शर्मा ने अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलान को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।

देश का संविधान किसी भी हालत में नहीं किया जा सकता खत्म : मोदी