भाजपा सरकार समान भाव से विकास कराती है : भजनलाल शर्मा

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि देश हो या प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की सरकार समान भाव से विकास कराती है। देश में समानता का व्यवहार ही हमारी पहचान है। भाजपा का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास इसी आधार पर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई जो आज धरातल पर है। देश का हर नागरिक सुखी है।

शर्मा ने सोमवार को यहां मेडिकल कालेज स्थित डाॅ अम्बेडकर सभागार में सामाजिक संवाद कार्यक्रम में कहा कि भाजपा की जब-जब सरकार बनी और जो कहा कि वह पूरा करके दिखाया है। उन्होंने विपक्ष पर झूठी घोषणाओं का आरोप जड़ते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार को साढ़े चार माह हुए हैं और लोकसभा चुनाव आचार संहिता लग गई, लेकिन इसे पहले सत्ता में आते ही एक-एक विधायक को आठ-आठ करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए दे दिए गए। इतना ही नहीं एक-एक वादे को पूरा करने का काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुधन हमारे देश की अर्थव्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाता है। गुर्जर समाज खेती करके अन्न की पूर्ति भी करता है। पशुधन से दूध और खेती कर धरती मां की सेवा करता है। भाजपा की सरकार केंद्र में रहे या राज्य में हमेशा गुर्जर समाज को सम्मान देने का काम किया है।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने ईआरसीपी योजना के आपसी विवाद कोर्ट में चला गया। भाजपा सरकार आते ही प्रधानमंत्री के सान्निध्य में समझौता हुआ, जिससे राजस्थान के कई जिले पेयजल और सिंचाई के लिए पानी अतिशीघ्र मिलने लगेगा।

प्रदेश की 73 लाख महिलाओं को 400 रुपए में गैस सिलेंडर, सुरक्षा सम्मान निधि की बढ़ी राशि, पेट्रोल-डीजल टैक्स कटौती कर उसे सस्ता करने का काम पिछले 3-4 माह में किया गया जिसका लाभ समानता के साथ सभी जातियों और वर्गों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो 36 कौमों को साथ लेकर जहाँ उनके विकास की सोचती है, वहीं देश के विकास में कमी नहीं रखती।

शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को सराहते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं का जिक्र भी किया और कहा कि 80 लाख लोगों को प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना में राशन देने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान निधि से देश का किसान लाभान्वित हो रहा है और सीधे उनके खातों में पैसा पहुंच रहा है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने अपील करते हुए कहा किआगामी 26 तारीख को लोकतंत्र का महापर्व है। आप भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी का समर्थन करें। सभी गांव, शहर गली, मौहल्ले, अडोस पड़ोस, रिश्तेदार व मित्रों से बातचीत कर भाजपा के पक्ष में मतदान कराएं।

लोकसभा चुनाव कार्यकर्ताओं की परीक्षा की घड़ी है : भजनलाल शर्मा

युवा शक्ति की बदौलत ही बनेगा विकसित भारत : रामचरण बोहरा