भोपाल में दौड़ी मेट्रो, मोहन यादव और मनोहर लाल खट्टर ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज विकास का एक नया अध्याय जुड़ गया। राजधानी भोपाल में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया। सात किलोमीटर लंबा ये प्रॉयरिटी कॉरिडोर ऑरेंज लाइन के नाम से पहचाना जाएगा।

इसके बाद शाम को डॉ यादव, खट्टर, राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने सुभाष नगर स्टेशन पहुंच कर वहां से मेट्रो की सवारी भी की। इस सौगात के संबंध में डॉ यादव ने कहा कि एक साल के अंदर इंदौर और भोपाल को मिली मेट्रो ट्रेन की सौगात विशेष है। इसके साथ ही प्रदेश में दो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र भी विकसित हो रहे हैं, जो विकास को नई दिशा और गति देंगे।

इसके पहले डॉ यादव और खट्टर ने कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित उत्तर-मध्य राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक में सहभागिता की। इस दौरान मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में इंदौर अंडरग्राउंड मेट्रो परियोजना को केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति हेतु डॉ यादव ने खट्टर का आभार व्यक्त किया। साथ ही मालवांचल की कान्ह नदी के दूषित जल को शिप्रा में जाने से रोकने वाले नवाचारी प्रोजेक्ट एवं प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी साझा की गई। इस कार्यक्रम में भोपाल से सिंगल क्लिक द्वारा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत पांच हजार 800 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी गई।

इसके अतिरिक्त इस समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण के 10वें संस्करण (2025–26) का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर सभी राज्यों और शहरी स्थानीय निकायों, नगर आयुक्तों एवं अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की।
बताया गया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025–26 टूलकिट में नागरिक सहभागिता को और सशक्त किया गया है तथा नए, दूरदर्शी मानकों के माध्यम से मूल्यांकन के दायरे का विस्तार किया गया है। दुनिया का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण अब केवल आकलन तक सीमित नहीं है, बल्कि कार्रवाई, जवाबदेही और सतत सुधार को दिशा दे रहा है।