जयपुर। राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को जाम और ट्रैफिक की समस्या से राहत देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। अजमेर रोड स्थित 200 फीट बाईपास पर हीरापुरा चौराहा अब ट्रैफिक सिग्नल फ्री ज़ोन बनने जा रहा है। इस उद्देश्य से दो अंडरपास और दो फ्लाईओवर बनाए जाएंगे, जिनकी कुल लागत 152.72 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई है।
यह परियोजना झोटवाड़ा के वार्ड संख्या 60, 61, 63 और 64 के 55,000 से अधिक नागरिकों के लिए यातायात की सुविधा और जीवन की गुणवत्ता में बड़ा सुधार लाएगी। कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की पहल, सक्रिय प्रयासों और दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप यह बड़ी परियोजना संभव हो पाई है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा लगातार संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर इस योजना को मंज़ूरी मिली। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद अजमेर रोड पर ट्रैफिक का सुगम संचालन और समय की बचत सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही यह क्षेत्र स्मार्ट एवं सुव्यवस्थित शहरी यातायात के एक आदर्श उदाहरण के रूप में उभरेगा।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि झोटवाड़ा का हर नागरिक गुणवत्तापूर्ण जीवन का अधिकारी है। ट्रैफिक जाम सिर्फ समय नहीं, जीवन की रफ्तार भी रोकता है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि झोटवाड़ा तरक्की की राह पर बिना रुके आगे बढ़े।