कोटपूतली-बहरोड़ जिले में कांस्टेबल 20000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पनियाला पुलिस थाने के कांस्टेबल प्रवीण बागोरिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी भिवाडी को परिवादी ने शिकायत की कि उसके भाई के पुत्र की गाड़ी के एक अन्य गाडी को ऑवरटेक करते समय खरोंच आ जाने के मामले में प्रवीण बागोरिया द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई।

मामले में जब आपस में राजीनामा हो जाने का कहने पर 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जाने लगी। रिश्वत नहीं देने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर परेशान किया जा रहा है।

गुप्ता ने बताया कि इस शिकायत पर गत 26 नवंबर को मांग सत्यापन कराया जाकर गुरुवार को ब्यूरो टीम ने आरोपी प्रवीण बागोरिया को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है।

एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में आरोपी से पूछताछ एवं अन्य कार्यवाही जारी है। एसीबी इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जाएगी।