फर्रुखाबाद में 15 वर्षीय स्कूली छात्रा से रेप का आरोपी सिपाही निलंबित

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी सिपाही को गुरुवार को तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि नवाबगंज कस्बा निवासी 15 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह स्कूल पढ़ने जा रही थी। इस दौरान एक कार में सवार महिला थाने के सिपाही विनय चौहान ने छात्रा को जबरदस्ती बैठा लिया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने छात्रा को तमंचे दिखा कर धमकाया।

इस बीच छात्रा के परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले। मदर इंडिया स्कूल के समीप कार से छात्रा के उतरते ही चालक ने कार भगाई मगर वहां मौजूद लोगों ने मोटरसाइकिल से रास्ता रोक लिया।

इसके बाद दुष्कर्म के आरोपी सिपाही विनय चौहान को कार के साथ पकड़कर पुलिस थाने लाया गया। पुलिस के अनुसार सिपाही विनय चौहान फतेहगढ़ महिला थाने में तैनात है और पहले नवाबगंज थाने में भी तैनात रहा था।

नवाबगंज थाने मे घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक ने आज सिपाही को निलंबित कर दिया और जांच सीओ मोहम्मदाबाद को सौंपी गई।