सर संघचालक के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट, एफआईआर की मांग

जयपुर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ राजस्थान हाईकोर्ट के संयोजक एडवोकेट दिनेश पाठक ने आरएसएस के सर संघचालक के खिलाफ फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने के विरुद्ध नारायण विहार पुलिस थाने में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

एडवोकेट पाठक के अनुसार फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता राहुल मैनी के द्वारा एक पोस्ट डाली गई थी जिसमें आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत क़ी तस्वीर का दुरुपयोग कर उनके हवाले से ब्राह्मणों की प्राचीन परंपरा और हिंदू राष्ट्र निर्माण के बारे में बयान दिया गया।

इस पोस्ट को लेकर शिकायतकर्ता पाठक ने चिंता जताई कि इससे विभिन्न समुदायों में असंतोष और सामाजिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में इसके लिए राहुल गांधी औऱ पवन खेड़ा को जिम्मेदार बताते हुए लिखा कि यह पोस्ट राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी के प्रचार नेटवर्क से संबंधित है तथा राहुल गांधी औऱ पवन खेड़ा के निर्देशों औऱ वैचारिक अभियान के तहत ऐसी पोस्ट लगातार प्रसारित, प्रचारित कि जा रही है जिससे समाज में घृणा, वैमनस्य्ता एवं नफरत फैलाई जा रही है।

इस तरह क़ी पोस्ट से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और समाज में साम्प्रदायिक तनाव फैलने की आशंका है। पत्र में भारतीय दंड संहिता की धारा 126, 196, 354, 356 एवं आईटी एक्ट की धारा 66, 67 के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। पुलिस को सौंपे गए शिकयती पत्र में घटना की पूरी जानकारी, फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट तथा आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।