चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के सुजानगढ़ के सदर थाना क्षेत्र में एक युवा दंपती की खेत में कुंड में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रोंं ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सूचना मिली कि भोजलाई गांव के एक खेत में बने कुंड में एक युवक और एक युवती के शव तैर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कुंड से निकलवाए। मृतकों की पहचान भोजलाई गांव के रामेश्वर मेघवाल (29) और उसकी पत्नी राधादेवी (28) के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि दोनों गुरुवार शाम को खेत में लकड़ियां लेने गए थे। दोनों देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन इनकी तलाश करने खेत पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से दंपती दिखाई नहीं दिए। परिजन और ग्रामीण रात भर उनको गांव में ढूंढते रहे।
सुबह वे दोबारा खेत में गए तो वहां कुंड पर रखी पत्थर की पट्टियां हटी हुई दिखाई दीं। लोगों ने जब कुंड में देखा तो दोनों के शव उसमें तैर रहे थे। पीहर वालों के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने मौके की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम के लिए सुजानगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।



