हनुमानगढ़ में युवती की हत्या करके अधेड़ फंदे पर लटका

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में ढाबां गांव में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने लिव-इन में रह रही अपनी साथी युवती की हत्या कर दी और खुद रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि राजू सिंह (50) और सुमन (27) पिछले तीन चार महीने से लिव-इन में रह रहे थे। दोनों विवाहित थे। पुलिस ने बताया कि सुबह 10 बजे तक पड़ोसियों ने उनके घर कोई हलचल नहीं देखी तो एक पड़ोसी ने उनके घर में देखा तो सुमन बिस्तर पर मृत पड़ी थी जबकि पास के कमरे में राजूसिंह का शव रस्सी के फंदे पर झूल रहा था।

इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि संभवत: राजूसिंह ने सुमन की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी लगा ली। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।