भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर गुरुवार को एक कार के पलटने से दम्पती की मौत हाे गई, जबकि उनका पुत्र और पुत्रवधु घायल हो गए।
थाना प्रभारी मोतीलाल ने बताया कि करेड़ा थाना क्षेत्र के दौड़खेड़ा गांव के शांतिलाल लोहार, उनकी पत्नी पुष्पा, पुत्र राकेश और पुत्रवधु सीमा खाटूश्यामजी से घर लौट रहे थे। तड़के करीब चार बजे दूल्हेपुरा और बालापुरा के बीच अचानक गौवंश सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा पलट गई।
उन्होंने बताया कि इससे शांतिलाल और पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीमा और राकेश घायल हो गए। दाेनों घायलाें को आसींद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।



