रणथंभौर बाघ अभयारण्य में दो मगरमच्छों की भिड़ंत देखकर पर्यटकों की सांसें थमीं

सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में गुरुवार को पदम तालाब में दो मगरमच्छों की दुर्लभ भिडंत को देखकर सैलानियों की सांसें थम गई।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि करीब 45 मिनट तक एक दूसरे को पछाड़ने के लिए पलटियां मारते दोनों मगरमच्छ एक दूसरे को जबड़े में पकड़ दांतों से काटते हुए पलटी मारते रहे। कभी लगता कि भिडंत में एक मगरमच्छ की मौत हो गयी, लेकिन कुछ सेकेंड बाद फिर से तालाब में हरकत होती नजर आती और फिर दोनों मगरमच्छ अपना अपना अगला वार करना शुरू कर देते।

मगरमच्छों की यह भिड़ंत 45 मिनिट के बाद भी जारी रही, लेकिन सफारी का समय ख़त्म होता देख पर्यटक भिड़ंत का अंजाम नही देख सके। उल्लेखनीय है कि रणथम्भौर बाघ अभयारण्य में मगरमच्छों की संख्या करीब 475 है। मगरमच्छों की भिडंत के नजारों को वन्य जीवन के बेहद दुर्लभ दृश्यों की श्रेणी में शुमार किया जाता है।