अलवर में एक संदेश मिलने पर एसबीआई के एटीएम पर भीड़ उमड़ी

अलवर। राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को रात भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम पर पैसे निकासी के लिए अचानक आयी ग्राहकों की भीड़ देखकर पुलिस शंकित हो गई।

दरअसल रात एसबीआई से जुड़े ग्राहकों के खाते में अचानक लाखोंं रुपए जमा कराए जाने का संदेश आया। इस पर लोग एसबीआई के एटीएम पर पैसे निकालने पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी चौकन्ने हो गए।

पुलिस उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने गुरुवार को बताया कि नंगली सर्किल और महल चौक स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर भीड़ जमा होने की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। मामला संदिग्ध लगने पर सभी वहां राशि निकालने आये लोगों को कोतवाली लाया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांबले शरण ने बताया कि अचानक लोगों के फोन पर खाते में लाखों रुपए जमा होने के संदेश आने लगे, जिसके बाद लोग खाते से पैसा निकालने के लिए एसबीआई के एटीएम के बाहर खड़े हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शहर के करीब 20 एटीएम बंद करा दिए। एटीएम के आसपास राशि निकालने पहुंचे करीब 100 लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। यह संदेश पूरे राज्य में आए हैं और यह साइबर ठगी से जुड़ा मामला हो सकता है।