अलवर में करोड़ों की ठगी करने का आरोपी साइबर ठग अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में अलवर के वैशाली नगर पुलिस थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक बड़े साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी ने 19 करोड़ दो लाख करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। इसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में 32 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हुई हैं। जिसमें कई बैंक शामिल है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि साइबर ठग बरकत अली को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में इसने अपने कुछ साथियों के नाम बताये हैं जिनके साथ मिलकर यह संगठित गिरोह चलाता है। ये लोग साइबर ठगों को कमीशन के आधार पर बैंक खाते मुहैया कराते हैं।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से 17 चेक बुक, 14 एटीएम कार्ड, पांच पासबुक, विभिन्न लोगों के हस्ताक्षर शुदा चेक, कई आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो स्वाइप मशीन एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मिले क्यूआर कोड स्कैनर बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इसका भाई राजस्थान पुलिस में हैं।