दरभंगा में राहुल गांधी के संवाद कार्यक्रम स्थल को लेकर कार्यकर्ताओं और प्रशासन में ठनी

दरभंगा। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम स्थल को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जिला प्रशासन के बीच ठन गई है।

कांग्रेस कार्यकर्ता लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम कराने को लेकर अड़ गए हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से नगर निगम कार्यालय के निकट स्थित टाउन हाॅल की अनुमति दी गई है। बुधवार की देर रात तक टाउन हाॅल में ही कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी शुरू की थी। लेकिन, अचानक गुरुवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टाउन हाॅल की जगह छात्रावास में कार्यक्रम होने की बात कही।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां के छात्र टाउन हाॅल जाने को तैयार नहीं है। यदि जिला प्रशासन यहां के कार्यक्रम को अवरुद्ध करती है तो हमारे नेता सड़क पर ही छात्रों से मिलकर वापस हो जाएंगे। लेकिन, कार्यक्रम अब यहीं होगा। उधर, गांधी की सुरक्षा को लेकर पहुंची टीम ने भी छात्रावास का मुआयना किया है। संवाद कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।

जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान पार्षद मदन मोहन झा ने पत्र देकर कार्यक्रम के लिए टाउन हाॅल की अनुमति मांगी थी। उनके आग्रह के तहत सारी तैयारी कर अनुमति दी गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अंबेडकर छात्रावास उपयुक्त नहीं है।

देश के किसी भी छात्रावास में इस तरह के कार्यक्रम नहीं किए गए हैं। इससे छात्रों पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसको लेकर भी सूचना दे दी गई है। ऐसी स्थिति में जहां की अनुमति है कार्यक्रम वहीं होगा। यदि अनुमति के विरुद्ध कोई कार्यक्रम करता है तो नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास परिसर में धारा 144 (अब भारत न्याय संहिता 163) के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। काफी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है।