जयपुर बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर रक्त दान शिविर, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर बम ब्लास्ट की सोलहवीं बरसी के मौके पर सोमवार को यहां आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया।

दिया कुमारी इस अवसर पर महक-दिया मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में शरीक हुई। इस मौके दिया कुमारी ने ईश्वर से जयपुर बम ब्लास्ट में दि पैलेस स्कूल की छात्रा महक और उसकी बहन दिया सहित जान गंवाने वाले सभी लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं इन सभी के परिवार के साथ हैं।

उल्लेखनीय है कि 13 मई 2008 को हुए बम धमाके में इन दोनों मासूम बहनों सहित कई लोगों की जान गई थी। इनकी याद में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।