देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने वाली को पुलिस रिमांड पर सौंपा

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को महिला फैशन डिजाइनर अनीक्षा जयसिंघानी को राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ‘रिश्वत, धमकी और ब्लैकमेल’ करने का प्रयास करने के आरोप में सात दिनों के लिए 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं।

पुलिस ने आज अदालत में रिमांड और हिरासत की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने मामले में जबरन वसूली के आरोप जोड़े हैं। उन्होंने अदालत को बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता (अमृता) को ब्लैकमेल किया था और उसे कुछ वीडियो भेजने के बाद 10 करोड़ रुपए की मांग की थी।

यह मामला प्रतिपक्षा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार द्वारा विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद सुर्खियों में आया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को इस मामले को ’गंभीर’ करार देते हुए पूरे मामले की गहन जांच की मांग की।

फडणवीस ने विधानसभा में पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया और संकेत दिया कि उन्हें निशाना बनाने और कलंकित करने के लिए पूर्व महाविकास अघाड़ी (एमवीए) शासन के दौरान यह राजनीतिक साजिश रची गई।