पुष्कर। आईडीएसएमटी कालोनी स्थित जोगणिया धाम का 18वां स्थापना दिवस एवं गुरु पूर्णिमा पर्व रविवार को विभिन्न धार्मिेक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
इस दौरान 51 महिलाओं ने कावड के रूप में कस्बे में शोभायात्रा निकाली। धाम के उपासक ज्योतिषाचार्य भ्ज्ञंवरलाल वर्मा ने बताया कि धाम में स्थापित सातू बहना बिजासन मां की स्थापना का 18वां स्थापना दिवस एवं गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में सुबह साढे नौ बजे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जयपुर घाट पर पुष्कर सरोवर का पूजन किया गया तथा 51 ब्राहृमणों को पीतांबरी व रक्षिणा भेंटकर अभिनंदन किया गया।
इसके बाद 51 महिलाओं ने कावड में सरोवर का जल लिया। कावड यात्रा गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए मुख्य मार्गों से होती हुई जोगणिया धाम पहुंची। धाम में स्थापित चन्द्रेश्वर महादेव का पवित्र जल से अभिषेक किया गया।
धाम के सचिव एडवोकेट प्रशांत वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बग्गी में मां सातू बहना की शोभायात्रा को देखने के लिए रास्ते के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भीड जमा हो गई। जगह जगह शोभायात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। मंदिर में देवी मां का विशेष श्रंगार व फूल बंगला सजाकर महाआरती की गई। शिष्यों ने अपने गुरु भंवरलाल वर्मा का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
दोपहर बाद भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। इसमें प्रख्यात गायक कलाकारों ने एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी। शाम को प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।